रायपुर। श्री जगन्नाथ मंदिर के अतिरिक्त भी अन्य कई प्राचीन मंदिर पुरी में स्थापित है. इसके अतिरिक्त पुरी का समुद्र तट भी काफी प्रसिद्ध है, जहां पर पर्यटकों की भीड़ हमेशा बनी रहती हैं. यदि आप भी पुरी जाने की योजना बना रहे हैं तो गोपाल बीच जरूर जाएं.

पुरी पूर्वी भारत में ओडिशा राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है, जो राजधानी से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है. ओडिशा के पुरी में कई खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं, और यही वजह है की ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को मंदिरों की नगरी कहा जाता है. अगर आप किसी समुद्री जगह पर छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो भी आपको एक बार पुरी जरूर जाना चाहिए. ये जगह चार धाम यात्रा में भी महत्व रखती है.

ओडिशा में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन समुद्री तट यानी बीच है, लेकिन ब्रह्मपुर/बरहामपुर में मौजूद गोपालपुर बीच एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद लगभग हर किसी का मन तृप्त हो सकता है. नीले आकाश के साथ-साथ नीले रंग का पानी देखने के बाद यक़ीनन आप इसी स्थान पर बस जाना पसंद करेंगे. मुख्य शहर से लगभग 15 किमी की दूरी पर मौजूद यह बेहद ही शांत और मनमोहक जगह है. यहां आप पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ हाथ में हाथ डालें घूम सकते हैं, और एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

बताते चलें कि गोपालपुर को मछली पकड़ने वाले एक छोटे से गांव के रूप में जाना जाता था, लेकिन अंग्रेजों के आधिपत्‍य के बाद इस गांव का भाग्‍य बदल गया. इस बंदरगाह का इस्‍तेमाल, ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी ने एक महत्‍वपूर्ण व्‍यापारिक केंद्र के रूप में किया. यह शहर, आंध्र प्रदेश के समीप स्थित है और यहीं कारण है कि यहां कई महत्‍वपूर्ण लाभ मिलते है.

यहां प्रकृति के सभी रंग देखने को मिलते है. हर कोई इस तट पर सी बॉथ करके आनंद उठा सकता है. इस तट को भारत के कुछ प्रमुख तटों में से एक माना जाता है, जहां आकर पर्यटक मस्‍ती कर सकते है, और जीवन का सबसे अच्‍छा समय बिता सकते है. यह आकर पर्यटक ड़सवारी, क्रूजिंग, बॉडी मसाज का भी आनंद ले सकते हैं. इस तट में भ्रमण के दौरान सबसे अच्‍छी बात यहां का सूर्यास्‍त देखना होता है, जो आपके रोम – रोम को एक नई ऊर्जा से भर देता है, और प्रकृति को सर्वोपरी मानने पर मजबूर कर देता है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –