अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां सरकारी अफसर बेलगाम है, तो वहीं ठेकेदार भी सरकारी अफसरों से दो कदम आगे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला रायसेन (Raisen) जिले से सामने आया है, जहां बरसते पानी के बीच सड़क का डामरीकरण कर दिया गया। मामले में आज सुबह ही स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभूराम चौधरी (Health Minister Dr. Prabhuram Chowdhary ) ने सर्किट हाउस से गोपालपुर से खरगावली तक बनने वाले फोरलेन की समीक्ष की थी। शाम को ही सागर तिराहे से दरगाह तक बनने वाली सड़क पर ठेकेदार ने डारमरीकरण कर दिया।

बारिश का कहरः चलती कार पर गिरा पेड़, कार सवार 4 लोग सुरक्षित, बिजली कंपनी और निगम की टीम मौके पर पहुंची, निचली बस्तियों में भरा पानी

इस मामले में ठेका कंपनी के इंजीनियर से बात की गई, इंजीनियर का कहना था कि डामर आ गया था, खराब नहीं हो, इसलिए डामरीकरण कर दिया। इस दौरान मौके पर पीडब्लूडी का टाइमकीपर भी मौजूद था। वे मीडिया कर्मियों को देख काम रुकवाते नजर आए। अब सवाल खड़ा होता है कि जब मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का ये हाल तो जिले में चल रहे अन्य निर्माण कामों की और गुणवत्ता कैसी होगी?

Gwalior में ई रिक्शा चालक का हंगामा: थानेदार की गाड़ी पर चढ़कर मचाया उपद्रव, बोनट पर खड़ा होकर पटका पैर, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus