प्रियंका गुप्ता, रायपुर। यूं तो छत्तीसगढ़ में अनेक पारंपरिक भोजन हैं, जिसे लोग पीढ़ियों से खाते आ रहे हैं. गर्मी की धूप में भी खेत में काम के दौरान शरीर को तरोताजा रखने वाले बारे-बासी को छत्तीसगढ़ के घरों-घर बनाया और खाया जाता है, बोरे-बासी को पिछले साल नई पहचान मिली, जब मजदूर दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने 1 मई को बोरे-बासी डे मनाने की घोषणा की. आज इस दिवस को पूरे एक साल हो गए हैं. इसी मौके पर आज हम आपको बोरे-बासी खाने के फायदे और इससे जुड़ी और भी रोचक बातें बताएंगे.
छत्तीसगढ़ में मेहनतकश लोगों का मुख्य आहार बोरे-बासी है. हालांकि, बोरे-बासी का सेवन समाज के हर तबके के लोग करते हैं. रात के बचे भात को पानी में डूबाकर रख देना और उसे नाश्ता के तौर पर या दोपहर के खाने के समय इसका सेवन किया जाता है. इसलिए इसे सुलभ व्यंजन भी माना गया है. विशेषकर गर्मी के मौसम में बोरे और बासी को बहुतायत लोग खाना पसंद करते हैं. बोरे-बासी पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण यह सेहत और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है.
छत्तीसगढ़ियों के जीवन में ‘बोरे-बासी’ इतना घुला-मिला है कि जब सुबह कहीं जाने की बात होती है तो बासी खाकर निकलने का जवाब मिलता है. इससे संकेत मिलता है कि व्यक्ति सुबह 8 बजे के बाद घर से निकलेगा. ‘बासी खाय के बेरा’ से पता चल जाता है कि यह लंच का समय है.
बोरे और बासी में ये है अंतर
बोरे और बासी बनाने की विधि बहुत ही सरल है. बोरे और बासी बनाने के लिए पका हुआ चावल (भात) और सादे पानी की जरूरत है. बोरे और बासी दोनों की प्रकृति में अंतर है. बोरे से अर्थ, जहां तत्काल बने हुए भात (चावल) से है, जिसे पानी में डूबाकर खाया जाता है. वहीं बासी एक पूरी रात या दिनभर भात (चावल) को पानी में डूबाकर रखा जाता है. फिर अगले दिन इसे खाया जाता है. कई लोग भात के पसिया (माड़) को भी भात और पानी के साथ मिलाते खाते हैं. यह पौष्टिक के साथ स्वादिष्ट भी होता है.
प्याज, अचार और भाजी बढ़ा देते हैं स्वाद
बोरे या बासी के साथ प्याज, आम के अचार, भाजी जैसी चीजें बोरे और बासी के स्वाद को बढ़ा देते हैं. छत्तीसगढ़ में गर्मी के दिनों में भाजी की बहुतायत होती है, इन भाजियों के साथ बासी का स्वाद दुगुना हो जाता है. बोरे में दही मिलाकर भी खाया जाता है. गांव-देहातों में मसूर की सब्जी के साथ बासी का सेवन किया जाता है. कुछ लोग बोरे-बासी के साथ में बड़ी-बिजौरी भी स्वाद के लिए खाते हैं.
बोरे-बासी खाने से लाभ
1-बोरे-बासी में पानी की भरपूर मात्रा होती है, जिसके कारण गर्मी के दिनों में शरीर को शीतलता मिलती है. साथ ही इसे खाने से लू भी नहीं लगती है.
2- ये उच्च रक्तचाप नियंत्रित करता है, पाचन क्रिया में मदद मिलती है. गैस या कब्ज की समस्या वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद है.
3-बासी का सेवन किया जाए तो पथरी की समस्या होने से भी बचा जा सकता है. चेहरे में ताजगी, शरीर में स्फूर्ति रहती है. बासी के साथ माड़ और पानी से मांसपेशियों को पोषण भी मिलता है.
4- बासी खाने से मोटापे की समस्या दूर होती है. बासी का सेवन अनिद्रा की बीमारी से भी बचाता है. बासी का पोषक मूल्य बासी में कार्बाेहाइड्रेट, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, विटामिन्स, मुख्य रूप से विटामिन B-12, खनिज लवण और जल की बहुतायत होती है.
5-ताजे बने चावल (भात) की अपेक्षा इसमें करीब 60 फीसदी कैलोरी ज्यादा होती है. बासी के साथ हमेशा भाजी खाया जाता है. पोषक मूल्यों के लिहाज से भाजी में लौह तत्व प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहते हैं.
6- इसके अलावा बासी के साथ दही या मही सेवन किया जाता है. दही या मही में भारी मात्रा में कैल्शियम रहता है.
नवीनतम खबरें –
- अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शहडोल में एक दिन में 108 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 600 लीटर से अधिक शराब जब्त
- सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने वायुसेना का हैरतअंगेज कारनामा, रात के अंधेरे में ऐसे उतारा एयरक्राफ्ट…
- 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने ED को 7 दिन में FSL रिपोर्ट दाखिल करने को कहा
- Sugarcane Juice Benefits In Summer : गर्मियों के लिए Super Drink है गन्ने का जूस, Body को दे एनर्जी, इम्यूनिटी भी करे बूस्ट …
- ‘बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठीं’: जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, BJP को बताया अहंकारी, आवाजें कुचलने का आरोप, कहा- इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे, सरकार क्यों बचा रही ?
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक