चंडीगढ़. पंजाब में बरसात का बीते सात साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार अप्रैल महीने में सूबे में 14.4 मिलीमीटर (एमएम) की सामान्य बारिश के मुकाबले 26.1 एमएम बारिश पड़ी है, जो 81 फीसदी ज्यादा है.
एक मई से पंजाब में सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के मौसम की भविष्यवाणी कर दी.
इसके तहत एक, तीन व चार मई के लिए येलो अलर्ट और दो मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सिंह के मुताबिक दो मई यानी मंगलवार को मौसम ज्यादा खराब रहेगा.
इस दिन पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज व चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी पड़ेगी। बाकी तीन दिन तेज हवाओं के साथ बारिश भी होगी, लेकिन ओलावृष्टि नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश ज्यादा पड़ी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले साल अप्रैल 2015 में 29.8 एमएम बारिश हुई थी, जो सामान्य से 138 फीसदी ज्यादा दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अप्रैल में एक तारीख को पटियाला में सबसे ज्यादा 8.0 एमएम व अमृतसर में 7.0 एमएम और 30 अप्रैल को लुधियाना में सबसे अधिक 16.0 एमएम बारिश हुई.
- Maharashtra New CM: दिल्ली में आज रात महाराष्ट्र के नए सीएम पर लग सकती है मुहर, देर रात पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार, जेपी नड्डा-अमित शाह से करेंगे मुलाकात, RSS की पहली पसंद Devendra Fadnavis
- Rajasthan Politics: फोन टैपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा गिरफ्तार
- खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा
- 2 दिन से लापता बच्ची का नाले में मिला शव: दादा-दादी से मिलने गुजरात से आई थी मासूम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
- Bihar Politics: 15 जनवरी से शुरू होगा एनडीए का मिशन 225, जानें क्या है नीतीश कुमार का निशाना