प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas District) से दबंगों की दबंगई सामने आई है। जहां टोंकखुर्द थाना अंतर्गत स्थित ग्राम आगरोद में दबंगों और दलित समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद बारात निकाले जाने को लेकर हुआ हैं। मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ FIR कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रहीं हैं। वहीं घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।

बेमौसम बारिश से हजारों क्विंटल गेहूं भीगा, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी बरती गई लापरवाही, जिम्मेदार कौन ?

दरअसल देवास जिले के टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम आगरोद में हुई इस घटना में पीड़ितों  का आरोप हैं कि दुल्हा दीपक सोलंकी की बारात निकालने पर दबंगो ने आपत्ति जताई और दूल्हे को घोड़ी पर से उतार दिया। दूल्हे के भाई ने बताया कि दबंगो ने कहा दुल्हा घोड़ी नही चढ़ेगा। इसे पैदल लेकर जाओ। दलित समाज की मानमनुहार के पश्चात् दबंगो ने बाइक पर दूल्हे की बारात निकालने पर राजी हुए। 

मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता जिम्मेदारी से नखुश! जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष, कमलेश्वर पटेल और जयवर्धन समेत कई नेता जिला बदलवाने में जुटे

इधर बाइक पर दूल्हे की बारात निकाली जा रही थी। डीजे पर रिश्तेदार डांस कर रहे थे। अब ये भी दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने बारात पर हमला कर दिया। हमले में दूल्हे का भाई राजकुमार सोलंकी घायल हुआ है। जो फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। दूल्हे के भाई का कहना है सेंधव समाज के लोगों द्वारा इस तरह से अभद्रता कर मारपीट की है। महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की है। जिसकी एफआईआर हमने टोंकखुर्द थाने में की है।

ठेकेदार की दादागिरी!,Video: पिक एंड ड्रॉप एरिया में भी कर रहे वसूली, कांग्रेस नेताओं ने रेलवे अधिकारियों से की शिकायत, मुंह काला करने की दी चेतावनी

मामले में DSP किरण शर्मा ने बताया कि टोंकखुर्द थाने क्षेत्र में दूल्हे की बारात पर मारपीट की बात सामने आई थी जिसमें 1 घायल है। एट्रोसिटी एक्ट व विभिन्न धाराओं में 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus