शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) को लेकर जिलेवार बांटी गई जिम्मेदारी से कांग्रेस के दिग्गज नेता नाखुश है. अपनी विधानसभा से दूर जिम्मेदारी मिलने से नेता जिले को बदलवाने में जुटे हैं. प्रदेश के 16 दिग्गज नेताओं को कमलनाथ ने चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है. जीतू पटवारी, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह यादव को अपने जिले से दूर जिम्मेदारी मिली है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव: विधानसभा चुनाव में 5 सह प्रभारियों को मिली अलग-अलग जिलों की कमान, देखिए आपके जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

दरअसल कांग्रेस ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. कमलनाथ ने 16 नेताओं को चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिलेवार दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है. जातिगत, राजनीतिक समीकरण को देखते हुए जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये सभी नेता विधानसभा दावेदारों के पैनल, चुनावी रणनीति और आपसी समन्वय बनाएंगे.

Exclusive: MP विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति, कमलनाथ ने 16 नेताओं को सौंपी पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

इन नेताओं को यहां मिली जिम्मेदारी

  • दलित नेता फूलसिंह बरैया को श्योपुर, मुरैना, भिंड की जिम्मेदारी मिली है.
  • अजय सिंह राहुल को मिली ग्वालियर ,दतिया, शिवपुरी की जिम्मेदारी.
  • अरुण यादव को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर की जिम्मेदारी.
  • जीतू पटवारी को सतना, पन्ना, दमोह, रायसेन की कमान.
  • सुरैश पचौरी को सिंगरौली, सीधी, रीवा, कटनी.
  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर
  • तरुण भनोट को डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर
  • सज्जन सिंह वर्मा को छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम की कमान
  • बाला बच्चन को बुरहानपुर, खंडवा, धार की जिम्मेदारी.
  • मीनाक्षी नटराजन को अलीराजपुर, झाबुआ, आगर की जिम्मेदारी
  • कांतिलाल भूरिया को बड़वानी, खरगोन की जिम्मेदारी.
  • कमलेश्वर पटेल को नीमच, मंदसौर, रतलाम की जिम्मेदारी
  • जयवर्धन सिंह को इंदौर और उज्जैन की जिम्मेदारी
  • रामनिवास रावत को मिली राजगढ़ और शाजापुर की कमान
  • केपी सिंह को गुना, अशोकनगर, विदिशा की जिम्मेदारी
  • लाखन सिंह यादव को मिली सीहोर और देवास की जिम्मेदारी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus