स्वीडन की एक कंपनी की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जा रहा है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जा रहा है. किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है और इसमें क्या खूबियां दी जा रही हैं.

बता दें कि कई कंपनियों के बीच सबसे पहले अपनी उड़ने वाली कार लॉन्च करने को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है. इस बीच एक स्टार्टअप ‘जेटसन एयरो’ ने जेटसन वन “फ्लाइंग कार” को सफलतापूर्वक विकसित और लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत $98,000 (लगभग 80.20 लाख रुपये) रखी है. हालांकि ग्राहक इसे 8,000 डॉलर (लगभग 6.53 लाख रुपये) के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं.

2023 के लिए बुकिंग फुल

बुकिंग शुरू होते ही कंपनी को कस्टमर्स से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. इस साल कंपनी 200 फ्लाइंग कार की डिलीवरी करेगी, जिसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है. फिलहाल 2023 में डिलीवरी के लिए ऑर्डर लिए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कुल 264 जेटसन वन की बुकिंग हो चुकी है.

कैसी है Jetson One

हालांकि देखने में ये पूरी तरह कार की तरह नहीं दिखती है, इसकी बनावट काफी हद तक एक ड्रोन मॉडल जैसा ही है जो कि हेलिकॉप्टर से प्रेरित नज़र आता है. दरअसल, ये एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग व्हीकल है. जिसे आप एक जगह से टेक-ऑफ कर के हवा में उड़ सकते हैं और बड़े ही सामान्य तरीके से इसे सुरक्षित लैंड भी कराया जा सकता है.

इसमें सिर्फ एक व्यक्ति बैठ सकता है. इसकी लंबाई 2480mm, चौड़ाई 1500mm, ऊंचाई 1030mm है. इसे अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार ही बनाया गया है, जिसके कारण इसे चलाने के लिए अमेरिका में किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी.

102 किमी/घंटा की टॉपस्पीड

जेटसन एयरो के अनुसार, जेटसन वन eVTOL में एक कॉकपिट है जिसमें बहुत सारे कार्बन फाइबर बिट्स हैं ताकि वजन जितना संभव हो उतना कम रखा जा सके. वास्तव में, जेटसन एयरो का वजन 86 किलोग्राम से कम है. इसके अलावा, इसमें 88 किलोवाट बैटरी पैक और 8 इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं. जेटसन वन को 1,500 फीट की ऊंचाई पर 102 किमी/घंटा की टॉपस्पीड के साथ 20 मिनट (32 किमी) का उड़ान समय देता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें