बीडी शर्मा, दमोह। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां बाघिन एन 112 पहली बार अपने बच्चों के साथ नदी में अठखेलियां करते हुए कैमरे में कैद हुई है। बाघिन अपने तीन शावकों के साथ उछल कूद कर रही थी, उसी दौरान वहां से पर्यटक गुजर रहे थे। जिन्होंने इस वीडियो को बनाया और बाघों के इस रोमांच को अपने कैमरे में कैद किया।

जिस गांव में उठनी थी डोली, अब वहां एक साथ उठेगी 5-5 अर्थियां, ट्रैक्टर पलटने से एक ही गांव के पांच बच्चों की मौत, पसरा मातम

बाघिन एन 112 ने कुछ समय पूर्व ही शावकों को जन्म दिया है, लेकिन अभी तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। बाघिन और उसके तीन शावक गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में उछल, कूद कर रहे थे। टाईगर रिजर्व में घूमने पहुंचे पर्यटकों ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है। डिप्टी डायरेक्टर डॉ एए अंसारी ने बताया है कि ये वीडियो टाइगर रिजर्व में बहने वाली नदी का है। जिसमें बाघिन एन 112 अपने तीन शावकों के साथ पानी में खेल रही है। उसके बाद वह शावकों के साथ जंगल में भ्रमण करती दिख रही है।

अर्धनग्न अवस्था में मिला शव: अवैध संबंध को लेकर पति की हत्या, हिरासत में युवती

नौरादेही अभयारण्य में वर्ष 2018 के पूर्व कोई बाघ नहीं था। इसी साल यहां बाघ किशन और बाघिन राधा को लाया गया। जिन्होंने 2019 में तीन शावकों को जन्म दिया इनमें एक नर और दो मादा थी। दूसरी बार बाघिन राधा ने 2021 में दो शावकों को जन्म दिया फिर बाघिन की पहली बेटी एन 112 ने 2022 में चार शावकों को जन्मदिन दिया फिर एन 113 ने वर्ष 2023 में चार शावकों को जन्म दिया। उसके बाद एन 112 ने नवंबर 2023 में फिर चार शावकों को जन्म दिया। इस प्रकार से नौरादेही में बाघों की संख्या 22 हो गई थी, लेकिन पिछले वर्ष नौरादेही के राजा किशन की मौत हो जाने के बाद संख्या 21 बची है, लेकिन इसमें अब तीन अन्य बाघ है जिनमें एक मादा जबकि दो नर हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H