अजय शर्मा, भोपाल। पूरे देश में बीजेपी हिंदू और हिंदुत्व को लेकर मुखर है। बीजेपी के इस मुद्दे का जवाब देने मध्यप्रदेश कांग्रेस भी हिंदू वोटरों को साधने हिंदुत्व कार्ड खेलेगी। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस अब हर सभा में “सनातन” की बात करेगी। कांग्रेस अपनी सभाओं में असली नकली राम और असली नकली हिंदू में अंतर बताएगी। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मंच पर भाषण में हिंदुत्व के एजेंडे शामिल होंगे।
बता दें कि बीजेपी के अभेद गढ़ गोविंदपुरा में हुई सभा मैं कांग्रेस ने हिंदुत्व कार्ड पर फोकस किया है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्गज नेता मुकेश नायक, सुरेश पचौरी तक ने हिंदुत्व के एजेंडे पर भाषण दिए। हिंदुत्व के एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश नायक को जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं भेल (BHEL) श्रम शक्ति के मंदिर को नमन करता हूं। पहले यहां हजारों की संख्या में मजदूर थे अब कुछ ही शेष बचे है। इंदिरा गांधी ने जो कानून बनाए थे वह मजदूरों के सम्मान के लिए बनाए थे। यहां सभी दिशाओं से मजदूर आकर काम करते हैं। हम सब अपनी संस्कृति का पालन करते है। मैं हिन्दू हूं पर बेफकूफ नहीं हूं। अब मजदूरों को सोचना है कि खुद को बचाना है या बीजेपी को। बाबा साहब का संविधान गलत हाथों में जा रहा है।आज अपना प्रदेश खोखला हो गया है। हमने नीति और नियत का परिचय दिया था। हमें सर झुकाने की जरूरत, हमारी गवाह जनता है। बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते है। मैं तो सीएम शिवराज से बोलता हूं रिक्त पद ही भर दो। अब तो उन्होंने और भी मुंह चलाना शुरू कर दिया है। हमारी सरकार आई तो मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित करेंगे।
कांग्रेस के बड़े नेता सभा में हुए परेशान
बताया जाता है कि कांग्रेस के तमाम नेताओं के सामने स्थानीय नेताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। मुकेश नायक से लेकर सुरेश पचौरी मंच से नाराज हुए। गुस्से में आए कमलनाथ नारेबाजी करने वालो से बोले- ये करने आये हो, तुम्ही तय कर लो सब कार्यक्रम। भाषण रोक गुस्से में आये कमलनाथ। नेताओं के उक्त हरकत पर कांग्रेस के तमाम नेता मुकेश नायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नाराजगी जाहिर की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक