समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बाड़वानी (Barwani) जिले में आरटीओ (RTO) बैरियर को पास करवाने और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गैंग के मुखिया मोहम्मद हुसैन और सद्दाम अंसारी सहित कुल 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1लैपटॉप, 1 प्रिंटर 11 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
ये गिरोह बालसमंद आरटीओ चेक पोस्ट से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से गाड़ियां पास करा कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा थे। अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति को अलग-अलग टीम बनाने के निर्देश दिए गए थे। मामले को लेकर कुल चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। एक टीम डीएसपी अजाक कुंदन सिंह मंडलोई, दूसरी टीम सेंधवा एसडीओपी कमल चौहान, तीसरी टीम सेंधवा ग्रामीण टीआई अनोख सिंधिया और चौथी टीम नागलवाड़ी थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया के नेतृत्व में बनाई गई थी।
चारो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 48 घंटे में मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चार टीम बनाकर इस काम को अंजाम देते थे। जिसके लिए आरोपियों ने बैरियर के डाकू नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। पहली टीम में मोहम्मद हुसैन और सद्दाम हुसैन ट्रक चालकों से संपर्क करते जिनके पास दस्तावेज नहीं है, उनके दस्तावेज की लिस्ट बनाते थे। टीम नंबर 2 के अन्य सदस्यों से कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से दस्तावेज बनाते थे। वहीं टीम नंबर तीन और टीम नंबर 4 ट्रक के बैरियर क्रास हो जाने पर दूसरी ओर जाकर पैसा वसूली करते थे। उक्त मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक