इमरान खान,खंडवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आज अल्प समय के प्रवास पर खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी घाट मोरटक्का पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ओमकारेश्वर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में एमपी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने जैसे लाड़ल बहना योजना का प्रचार सहित अन्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां पूरी है. आगामी चुनाव को लेकर 230 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि अबकी बार 200 पार का नारे को साकार करेंगे.

मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता जिम्मेदारी से नाखुश! जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष, कमलेश्वर पटेल और जयवर्धन समेत कई नेता जिला बदलवाने में जुटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीबों के लिए बनाई जन कल्याण योजनाओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 200 पार का नारे को साकार करेंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल और पंधाना विधायक राम दांगोरे सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता गन मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus