Asad Ahmed 10th Marksheet: इन दिना यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की खूब चर्चा हो रही है. अतीक की हत्या हो गई। असद एनकाउंटर में मारा गया,जबकि शाइस्ता परवीन फरार है. ऐसे में अतीक अहमद के बेटे असद की कक्षा 10वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है.
असद और शूटर गुलाम को 15 अप्रैल की दोपहर UP STF ने एनकाउंटर कर मार गिराया था. झांसी के पारीक्षा डैम के पास एसटीएफ और असद-गुलाम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में दोनों मारे गए. दोनों पर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. माफिया डॉन अतीक अहमद और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे नामी स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई की है. स्कूल की कैंटीन से लेकर प्ले-ग्राउंड तक उनके रौब और गुंडागर्दी के कई किस्से फैले हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार, इसी कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान तो असद अपने टीचर की पिटाई कर चुका है. एक गेम में हारने पर असद ने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन अतीक और शाइस्ता के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. असद का नाम सुनते ही टीचर्स, स्टाफ और प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर देते थे. चेहरे पर लिखा डॉन, गैंगस्टर की तस्वीर, लखनऊ वाले फ्लैट में लोगों को पीटते वीडियो और ये मार्कशिट इस बात पर मोहर लगाते है कि असद अपने पिता अतीक अहमद के नक्शे कदम पर था.
हर सब्जेक्ट में फेल हो गया था असद
असद की मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. उसके कक्षा 10वीं के फर्स्ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्जेक्ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्स के साथ फेल था.
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा