Rajasthan News : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोडवेज के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प भरने का एक बार दोबारा मौका दिया है। इस संबंध में रोडवेज के एमडी ने आदेश जारी कर 30 जून तक विकल्प भरने का निर्देश जारी किया है।

सरकार के इस फैसले से करीब 6000 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार के इस फैसले पर आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत यह विकल्प केवल एक बार में भरकर 30 जून तक देना होगा। इसके बाद कर्मचारियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। इसके साथ ही जो कर्मचारी रोडवेज से रिटायर हो चुके हैं और जिन्होंने पहले ओपीएस का विकल्प नहीं चुना था। उनको भी एक बार दोबारा ओपीएस चुनने का विकल्प दिया गया है।

Rajasthan News

रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिन्होंने ओपीएस की जगह वनटाइम पैसा लेने का विकल्प चुना था। उन कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ एक ही शर्त पर मिलेगा। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी जिन्होंने कंट्रीब्यूशन पेंशन फंड के तहत जमा तमाम राशि उठा ली है। उस राशि में से राज्य सरकार की ओर से भरी गई अंश राशि को 12 फीसदी की ब्याज सहित एक मुस्त लौटाना होगा।

रोडवेज प्रबंधन का जताया आभार

रोडवेज के वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ओपीएस का विकल्प देने की मांग आरएसआरटीसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। इस संबंध में जब रोडवेज एमडी की ओर से आदेश जारी किए तो एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए रोडवेज एमडी और प्रबंधन का आभार जताया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें