दिग्गज सिंगर और मशहूर म्यूजीशियन ए.आर. रहमान (AR Rehman) हाल ही में पुणे में लाइव कॉन्सर्ट किया है. इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी उन्हें और फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. ए.आर. रहमान अपने फैंस के पसंदीदा गाने स्टेज पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गा रहे थे तभी अचानक स्टेज पर पुलिस आ गई और कॉन्सर्ट को तुरंत बंद करवा दिया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई शॉक्ड है और उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेकर मशहूर सिंगर का कॉन्सर्ट इस तरह से बंद करवा दिया. Read More – Benefits Of Drinking Boiled Mango Leaves Water : आम फल खाने में जितना स्वादिष्ट, उसकी पत्तियां भी है उतनी ही फायदेमंद …

वीडियो में क्या आया नजर?

बता दें कि सोशल मीडिया पर ए.आर. रहमान (AR Rehman) के इस लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुणे में ए.आर. रहमान अपने फैंस के सामने परफॉर्म करते नजर आ रहे है. उनके फैंस भी अपने पसंदीदा गाने, ए.आर. रहमान से सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. इसी दौरान वीडियो में आप देखेंगे कि अचानक पुलिस स्टेज पर पहुंच जाती है और शो को बंद करने को कहती है.

क्या है वजह

दरअसल, 10 बज गए थे और सिंगर का ये कॉन्सर्ट (AR Rehman Live Concert) 10 बजे के बाद भी चल रहा था जिसकी परमीशन नहीं है. तभी पुणे पुलिस स्टेज पर आती है और ए.आर. रहमान को इस शो बंद करने का निर्देश देती है. ए.आर. रहमान भी पुलिस के कहने पर शो को बंद करने का ऐलान करते हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पुलिस अधिकारी गुस्से में नजर आ रहे हैं और इशारा करके सिंगर को इसे बंद करने को कहते हैं. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

गाए कई गाने

ए.आर. रहमान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में ना केवल म्यूजिक दिया बल्कि गाने भी गाए. इन गानों में ‘दिल से रे’, ‘ओ हम दम सोनियो रे’, ‘तू ही रे’ और ‘तुम तक’ शामिल हैं.