गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में पसीने से लोग परेशान होने लगे हैं. गर्मी में पंखा और कूलर से जरा सा बाहर निकलो तुरंत पसीने से भीग जाते हैं. पसीने की समस्या गर्मियों के दिनों में बहुत परेशान करती है. इससे आने वाली दुर्गंध हर किसी को असहज बना सकती है. दरअसल, पसीने के कारण शरीर में नमी आ जाती है और इस नमी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिसके कारण शरीर से बदबू आने लगती है.

कई बार पसीने की इस बदबू की वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ जाता हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके पसीने के बैक्टीरिया को मारते हैं और इनकी दुर्गंध को कम करते हैं. तो, आइए जानते हैं पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने वाले इन घरेलू उपायों के बारे में. Read More – Adipurush New Poster : सीता नवमी पर मेकर्स ने शेयर किया माता जानकी का अवतार, Kriti Sanon की आंखों में दिख रही मां सीता की पीड़ा …

फिटकरी

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. आप नहाने से पहले तीन चार-पांच मिनट तक फिटकरी को अंडरआर्म्स पर रगड़े और अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने पर अंडरआर्म्स से बदबू नहीं आएगी. फिटकरी कई बैक्टीरिया का खत्म करने का काम भी करती है.

गुलाब जल

अगर आप पसीने की बदबू से राहत पाना चाहते हैं तो आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं. आप एक स्प्रे बोतल में गुलाबजल रखें और हमेशा अपने साथ कैरी करें. जब भी आपको लगे कि अंडरआर्म्स से बदबू आ रही है तो इस स्प्रे का प्रयोग करें. आप गुलाब जल से अंडरआर्म्स को वाइप कर सकते हैं. आप पानी में थोड़ा गुलाब जल मिला कर नहाएंगे तो इससे भी पसीने की बदबू से राहत मिलेगी.

ग्रीन टी

पानी को उबाल लें फिर आंच बंद कर दें और इसमें कुछ हरी चाय की पत्तियां डालें. एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो एक कॉटन बॉल को इसमें डुबोएं और इसे अपने पसीने वाले क्षेत्रों पर लगाएं. चाय त्वचा को शुष्क और गंध मुक्त रखने में मदद करेगी. इस टिप का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ दो बार ही करें.

नीम का पानी

नीम के पानी से नहाना पसीन की बदबू को कम करने में मदद कर सकता है. नीम, एंटीबैक्टीरियल है जो कि पसीने वाले बैक्टीरिया को मारने और इसकी गंध को कम करने में मदद करता है. तो, नीम की पत्तियों को पीस लें और इसे पानी में मिला कर इस पानी से नहाएं. गर्मियों में आप रेगुलर इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

सेब का सिरका

बदबू दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक साफ स्प्रे बोतल में 1 कप सेब का सिरका और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और स्टोर कर लें. अब इस सेब के सिरके का मिश्रण रात में साफ और सूखे अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें और सो जाएं. अगली सुबह गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें.

टमाटर का रस

टमाटर अपने विटामिन-C और एंटीऑक्सिडेंट विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, जो अतिरिक्त पसीने को रोकते हैं. साथ ही शरीर की सतह के बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायता करते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर के रस में एक कपड़े को डुबोएं और शरीर के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं, जहां आपको पसीना ज्यादा आता हो. ये छिद्रों को बंद करेगा और अत्यधिक पसीने को रोकेगा.

नीलगिरी का तेल

पानी में नीलगिरी का तेल मिला कर इस पानी से नहाना पसीने की बदबू को दूर करने में मदद कर सकता है. साथ ही ये तेल एंटीबैक्टरियल और एंटीफंगल भी है जो कि आपको स्किन में किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचा सकता है. तो, नहाने के दौरान पानी में नीलगिरी का तेल मिलाएं और इस पानी से नहा लें. ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद होगा.