मिर्जापुर जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाले Pankaj Tripathi इस बार एक नए अंदाज में पर्दे पर आने वाले हैं. एक्टर ने पहले भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं. इस बार Pankaj Tripathi कोई आम किरदार नहीं बल्कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के किरदार को निभाते नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया था. अब 4 मई को उन्होंने मैं अटल हूं, के जल्द शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की है. इसके बाद से ही लोगों को Film का बेसब्री से इंतजार है.

Pankaj Tripathi ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर Film के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में नजर आ रहे हैं और हाथ में स्क्रिप्ट लिए शूटिंग सेट पर घूम रहे हैं. उनके साथ वीडियो में सेट पर क्रू मेंबर्स कैमरे और लाइट्स के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत Pankaj Tripathi के पैरों से होती हैं और अंत में उनका पूरा लुक रिवील कर दिया जाता है. Read More – OMG : मृत लोगों से बात करती है ये लड़की! अन्य लोग के साथ-साथ सेलेब्स भी आते हैं मदद लेने …

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में अटल बिहारी वाजपेयी की एक शानदार कविता लिखी है, जो कई अनगिनत संदेश दे गई है. उन्होंने लिखा, “इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से” – श्री अटल बिहारी वाजपेयी. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

दी हैं कई सुपर हिट Film

इसके पहले भी अपनी एक्टिंग से Pankaj Tripathi ने बॉलवुड में अपनी खास जगह बनाई है. उन्होंने मिर्जापुर, 1गैंग्स ऑफ वासेपुर, द ताशकंद फाइल्स, स्त्री, 5क्रिमिनल जस्टिस, द कारगिल गर्ल, ग्लोबल बाबा जैसे कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया है.