भोपाल/ खंडवा। Marriage Anniversary पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार समेत ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। सीएम ने पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ लगभग 15 मिनट तक मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर जलाभिषेक, पूजा-पाठ और आरती की।

शादी समारोह में चोरी, VIDEO: फोटो खिंचवाने में बिजी थी दुल्हन की मां, चोर ने गहनों से भरा बैग किया पार

मंदिर के प्रमुख पुजारी डंकेश्वर दीक्षित ने जलाभिषेक, पूजा और शयन आरती करवाई। इस दौरान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री परिवार समेत रात्रि विश्राम ओमकारेश्वर में बने सैलानी टापू के पर्यटन केंद्र में करेंगे। सुबह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सब भगवान भोलेनाथ की कृपा है। आज शयन आरती कर सब आनंद में डूबे हैं। आदि गुरु शंकराचार्य के दर्शन और विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए एकात्म धाम बन रहा है। यह भी भगवान भोलेनाथ की कृपा है। एक तरफ महाकाल लोक दूसरी तरफ आध्यात्मिक धाम.. भगवान की कृपा होगी। भौतिक प्रगति भी जबरदस्त होंगी।

मेरी आत्महत्या की वजह सिर्फ मेरी सासू मां, अलविदा..: वीडियो बनाकर युवक ने खाया जहर, मौत

सीएम ने ट्वीट कर पत्नी को दी बधाई

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सालगिरह के मौके पर पत्नी साधना सिंह का चटनी बनाते हुए वीडियो ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। सीएम ने लिखा- जीवन संगिनी को विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ।

मुरैना गोलीकांड को लेकर DGP नाराज: अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, आरोपियों और रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के दिए निर्देश, इधर कांग्रेस MLA ने CM से मांगा इस्तीफा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus