नासिर हकिम,महासमुंद. विधायक विमल चोपड़ा और दलित बच्चों के साथ हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच इस मामले को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने घायल विधायक विमल चोपड़ा सहित पीड़ित खिलाड़ियों से मुलाकात की.

मंत्री अजय चंद्राकर आज विधायक विमल चोपड़ा से मिलने उनके महासमुन्द स्थित निवास पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक से बंद कमरे में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मंत्री ने विधायक और खिलाड़ी बच्चों के साथ हुई मारपीट पर भी चर्चा की. यह चर्चा दोनों के बीच एक बंद कमरे में हुई.

जिसे देखते हुए वहा मौजूद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया. जनता कांग्रेस ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी शुरू कर दी.​ इस हंगामें को होता देख मंत्री कमरे से बाहर आये और घायल खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस मुलाकात के बाद मंत्री रेस्ट हॉउस चले गये. जहां वे खिलाड़ियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे.

वहीं इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भी मंत्री को ज्ञापन सौपा है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जनता कांग्रेस दलित बच्चों के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा भी की है.

अन्य ख़बरों से रूबरू होने के लिए देखिए स्वराज एक्सप्रेस SMBC टाटा स्काई के चैनल न. 582 पर…