सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्य प्रदेश मेंकैग की रिपोर्ट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले सहित 12 जिलों में 15 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि को कर्मचारियों ने अपने परिचितों के अकाउंट में डलवाया है।

मुरैना गोलीकांड: मृतकों के परिवार को 5-5 लाख, शस्त्र लाइसेंस और सरकारी योजनाओं का दिया जाएगा लाभ, आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार के लिए हुए तैयार

कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरुण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर, विदिशा सहित प्रदेश के अन्य जिले रायसेन, शिवपुरी, सतना, दमोह, छतरपुर, खंडवा, सिवनी, मंदसौर, अगर, श्योपुर में पिछले कुछ वर्षों की बारिश, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा की क्षति पूर्ति की लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि कर्मचारियों ने किसानों की जगह अपने परिचितों के खातों में डलवाकर किसानों के हक पर डाका डालने का काम किया है।

MP सड़क हादसे में डॉक्टर समेत दो की मौतः बागेश्वर धाम जाते वक्त अलसुबह हुआ हादसा, एक मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

उन्होंने मुख्यमंत्री पर बरसते हुए कहा कि शिवराज सिंह जी अपने आपको किसान पुत्र बताते है और उनके अधीनस्थ कर्मचारी किसानों के मिलने वाले राशि को हड़पने के लिए नित नए हतकंडे अपनाते है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus