रायपुर. नई दिल्ली में आज आयोजित 52वें “स्काॅच समिट” में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के 6 विभिन्न योजनाओं को अलग-अलग श्रेणियों में अखिल भारतीय स्तर का “स्काॅच अवार्ड” प्रदान किया गया। रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने आज नई दिल्ली में यह अवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त व महाप्रबंधक रायपुर स्मार्ट सिटी अविनाश भोई भी साथ थे। संविधान क्लब में आयोजित इस स्काॅच समिट में मुंबई, पुणे, फरीदाबाद, नागपुर जैसे महा नगर पालिकाओं के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह अवार्ड मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

रायपुर नगर पालिक निगम व स्मार्ट सिटी ने अपने 6 नामिनेशन – हेरिटेज वाॅक, बापू की कुटिया, आनंद समाज वाचनालय, कचरा महोत्सव, स्मार्ट सखी कैंपेन व मोर रायपुर क्लब जैसे अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों को इस अवार्ड के लिए नामित किया था। पापुलर वोट व आर्डर आॅफ मेरिट के आधार पर जूरी ने सभी 6 नामिनेशन को देश भर के अन्य नगर निगमों से सर्वश्रेष्ठ मानते हुए रायपुर स्मार्ट सिटी के इन सभी प्रोजक्ट को “स्काॅच अवार्ड ” के लिए चयनित किया।

इन पुरस्कारों के साथ रायपुर नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है। उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित “कचरा महोत्सव” को पहले भी राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है, एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कचरा व कबाड़ के प्रति नई सोच विकसित करने इसकी सराहना कर चुके है। नीति आयोग की बैठकों व विभिन्न राष्ट्रीय आयोजनों में भी रायपुर को अपनी सोच व जनसुझावों के अनुरूप विकास की दिशा निर्धारित करने प्रशंसा प्राप्त हुई है।