रायपुर. छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. जिसके तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत हो गई है. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा साल 2018-19 के लिए बजट में भी स्वीकृति दे दी गई है. जिसके अंतर्गत रायपुर संभाग में 11 संकाय विषय प्रांरभ किया जा रहा है. यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ किरण गजपाल द्वारा जारी किया गया है. इन सभी संकाय में 90-90 सीट निर्धारित की गई है.
देखिये सूची-