दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) में देश की सबसे ऊंची अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने अनावरण किया। अटल पार्क में यह प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा की ऊंचाई इस 30 फीट और वजन 7 टन है। जो अष्टधातु से 66 लाख में बनकर तैयार हुई।
इस दौरान तीनों मंत्रियों ने मंच से पूर्व सीएम अटल जी से जुड़े अपने-अपने संस्मरण याद किए और लोगों के बीच रखे। इसके बाद अटलजी के भाषणों, उनके वक्तव्यों की एक फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर संगीता तिवारी समेत जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकार और आमजन मौजूद रहे।
सड़क हादसे में TI की मौत: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम, आरोपी चालक फरार
वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने सागर को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कनेरादेव में 158 करोड़ की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को चाबी वितरित कर गृह प्रवेश कराया। इसके बाद उन्होंने 12 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर शहर में बस सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही पहली बस में बैठकर यात्रा भी की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक