संतोष तिवारी, जगदलपुर. नक्सलियों ने बीती रात एक बार फिर केके लाइन को अपना निशाना बनाया है. जिससे किरंदुल से विशाखापट्टनम की ओर जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गर्इ है. इस मालगाड़ी के 8 डब्बे पटरी से उतरे गये. नक्सलियों ने इस घटना को भांसी और कामलूर के बीच अंजाम दिया है. दुर्घटना के समय मालगाड़ी लौह अयस्क से भरी हुई थी.

भांसी थाना अतर्गत हुई इस घटना के बाद यह भी सूचना मिल रही है, कि इस मालगाड़ी के 8 डिब्बे पुलिया में जा गिरे है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल और पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वहां व्यवस्थाओं को सामान्य करने में जुट गये. राहत की बात रही की इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई.