रायपुर. रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में तेलीबांधा तालाब के पास केनाल रोड स्थित वीरांगना दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और पार्टी के पदाधिकारी सहित आमजन मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को किया याद किया. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के साथ ही रानी दुर्गावती ने पूरे देश को गौरवान्वित किया, एक पिछड़े जिले में पैदा होकर उन्होंने ना सिर्फ अंग्रेजों को चुनौती दी, बल्कि आदिवासियों को भी जागरूक किया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि रानी दुर्गावती गोंड़ समाज के साथ ही पूरे देश की आदर्श हैं. नारी सशक्तिकरण और नारी जागरूकता की जो बात कही जाती है, उसे रानी दुर्गावती ने चरितार्थ किया है.
इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला रायपुर द्वारा संयुक्त किया गया था.