हेमंत शर्मा, रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने पत्थलगड़ी का समर्थन किया है. अग्निवेश ने कहा कि पत्थलगड़ी आदिवासियों की संवैधानिक मांग है.जिसका समाज के सभी वर्ग के लोगों को समर्थन करना चाहिये.
अग्निवेश ने पत्थलगड़ी की घटना को आदिवासी के जागरूक होने का शुभ संकेत बताया है. इस दौरान अग्निवेश ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि सरकार आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ने वालों को नक्सली समर्थक बताकर कर उनके खिलाफ कर्रवाई कर रही है. अग्निवेश ने बताया कि पत्थलगढ़ी की घटना में क्रिस्चियन मिशनरी का हाथ नहीं है. ये आंदोलन आदिवासी के हक की लड़ाई है.