बीजापुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय बीजापुर में ईडी व भाजपा का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस व राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है.

मंडावी ने कहा, केंद्र की भाजपा यह सिध्द कर रही है कि राहुल गांधी उनके लिए चुनोती बनकर खड़े हैं. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से अब भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. केंद्र की मोदी भाजपा सरकार सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं के घरों पर जबरन ईडी द्वारा छापामारी करवा रही है और कांग्रेसियों को परेशान कर रही है.

विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि भाजपा प्रदेश में मुद्दा विहीन हो चुकी है. भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए भाजपा के पास केवल ईडी और आईटी का ही सहारा है.

विधायक मंडावी ने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार को ईडी का उपयोग करना ही है तो सर्वप्रथम अडानी के खिलाफ करना चाहिए था पर क्यों नहीं कर रही है. ईडी भाजपा को लाभ पहुंचाने की मकसद से विपक्षी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने का काम कर रही है. कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो ईडी से क्या डरेगी.

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगालूर के अध्यक्ष मंगल राना, प्रवक्ता सालिक नागवंसी, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, पार्षद सोनमती ताती, पार्षद ललिता झाड़ी,पार्षद साहिल तिग्गा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कामेश मोरला सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.