Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस क दिग्गज नेता सचिन पायलट लगातार पार्टी को एक नई चुनैती दे रहे हैं। पायलट ने कल अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ किया है। आज इस यात्रा का दूसरा दिन है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को लेकर खलबली मच गई है।
प्रदेश में पायलट और सीएम गहलोत के बीच सियासी टकरार के दौरान आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा के साथ-साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राज्य को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे।
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह बैठक दिल्ली में बुलाई है। इस बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सह-प्रभारी काजी मुहम्मद निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2020 में उनकी सरकार को बचाया था। इधर पायलट भी गहलोत पर वसुंधरा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगा रहे हैं। पायलट साफतौर पर कह चुके हैं कि सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी या एआईसीसी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे है।
बता दें कि पायलट जनसंघर्ष यात्रा के दौरान अजमेर से जयपुर तक 125 किमी की पैदल यात्रा करेंगे रहे हैं। उनका कहना है कि यह यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि मुद्दों पर आधारित है। इधर पांच दिन की यात्रा ने पार्टी नेतृत्व पर चुनावी साल में दबाव बढ़ा दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंजाब : नगर निगम और नगर परिषद चुनाव तारीखों का ऐलान जल्द, राज्य सरकार ने लिखा पंजाब चुनाव आयोग को पत्र
- इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा ‘फुल माउथ रिहैबिलिटेशन’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
- Maha Kumbh 2025 : आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का महासंगम है महाकुंभ!
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें