निशा मसीह. रायगढ़. स्वराज एक्सप्रेस द्वारा 30 जून को रायगढ़ में मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें 10वीं-12वीं के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जायेगा. मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन शहर के तीन सितारा होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में होगा.

आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में केवल रायगढ़ के ही प्रतिभावान विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. जिले के जिन विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. ऐसे विद्यार्थी 28 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्टर्ड विद्यार्थी ही इस कार्यक्रम में बतौर अवार्डी शिरकत कर सकेंगे.

इस कार्यक्रम में रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देंगे. इस कार्यक्रम में ऐसे 10 प्रतिभाओं का सम्मान होगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है.

स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल (टाटा स्काई के चैनल नम्बर-582) पर इस शानदार कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. आप यह कार्यक्रम हर्ष चैनल पर भी देख सकते हैं. साथ ही केलो प्रवाह दैनिक समाचार पत्र में भी इस कार्यक्रम से विस्तृत रूबरू हो सकेंगे.

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजक सीवी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं रामदास द्रौपती फाउंडेसन है. इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइट हाउस एकेडमी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,टिल्लू मेमोरियल,मोना मार्डन स्कूल सारंगढ, संस्कार पब्लिक स्कूल, एन आर इस्पात, अनूप रोड केरियर और गंगाराम सेवक ज्वाला प्रसाद का विशेष सहयोग रहेगा. साथ ही होटल ट्रिनिटी ग्रांड, द बाजार, देवकी रामधारी फाउंडेशन सहित अन्य कई संस्थान का सहयोग रहेगा.

कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया पार्टनर के रूप में लल्लूराम डॉट कॉम के साथ ही हर्ष चैनल, केलो प्रवाह दैनिक समाचार पत्र और क्रांतिकारी संदेश सहयोग कर रहा है. वहीं फोटोग्राफी के लिए कमल शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.