मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबर आई है. मुरैना के जिले के दो अन्य स्थानों में आग लग गई. जिससे व्यापारियो को लाखों को नुकसान हो गया. दूसरी घटना इटारसी का है, जहां चलती बोलेरो में आग गई. तीसरी घटना राजगढ़ जिले का है, जहां एक किराने की दुकान में आग लग गई. चौथी घटना कटनी जिले का है, जहां प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
एक दर्जन से अधिक दुकान जलकर खाक
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कैलारस थाना इलाके के पोस्ट ऑफिस के पास बीती रात अज्ञात कारणों से एक दर्जन से अधिक दुकानों में लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई. लेकिन गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. जिससे दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में व्यापारियों का 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इधर जौरा ब्लाक के झुंड पुरा गांव में देर रात कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान के अंदर रखे 12 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
चलती वाहन में लगी आग
इंद्रपाल सिंह, इटारसी। नेशनल हाईवे- 69 फोरलेन पथरौटा इटारसी में चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. आग को देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पथरौटा पुलिस ने दमकल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. बताया जा रहा है कि वाहन बैतूल निवासी हरि सरले की है, जो आज दोपहर बैतूल से उज्जैन की ओर जा रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी की वजह से कार में लगी वायर ने आग पकड़ ली थी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और वाहन धू-धूकर जलने लगी.
दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद
यश खरे, कटनी। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जेसीबी से दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित नगर निगम का अमला और माधवनगर पुलिस मौजूद है. लगातार बढ़ रही आग के कारण आसपास की सतनाम पॉलिमर्स गुरु नानक प्लास्टिक फैक्ट्री और मिलों के संचालकों में भी दहशत है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं.
करोड़ों को नुकसान
मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के कुरावर शहर के मेन मार्केट में स्थित गणेश महेश्वरी किराना थोक विक्रेता की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने पूरी तीन मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा है कि इस घटना से करीब 4 करोड़ रुपए का माल रखा हुआ था. जो अब पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. सभी लोगों को जगा कर पास की दूसरी बिल्डिंग पर चड़वा कर पांचों लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया. जरा भी देर होती तो जन हानि हो जाती. जिले और सीहोर जिले की फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक