शब्बीर अहमद, भोपाल। एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) की कार्रवाई में पकड़े गए संदिग्ध HUT आतंकियों (suspected terrorists) से पूछताछ में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर HuT का भारत में सरगना मोहम्मद सलीम है।

पूछताछ में पता चला कि सलीम हिन्दू से मुस्लिम बना है। सलीम के साथ पत्नी ने भी मुस्लिम धर्म अपनाया है। गिरफ्तार आरोपियों मे एक और ने मुस्लिम धर्म अपनाया, खुद के साथ पत्नी का भी धर्म बदलवाया। कुछ साल पहले सलीम भोपाल से हैदराबाद शिफ्ट हुआ था। हैदराबाद से एमपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था।

अलग–अलग देश से संगठन को मजबूत करने का तरीका सीख कर आया था। सरगना सलीम अन्य सदस्यों को ब्रेनवाश करने के लिए डिवाइस मुहैया कराता था। विशेष रूप से इन आरोपियों में से तीन को हिंदू से मुस्लिम बनाया गया था, जिसमें मोहम्मद सलीम (पहले सौरभ राज वैद्य), अब्दुर रहमान (पहले देवी नारायण पांडा) और मोहम्मद अब्बास अली (पहले बेनू कुमार) शामिल थे।

इसे भी पढ़ेंः MP में ED की बड़ी कार्रवाई: हेमकुंत फाउंडेशन की 5.37 करोड़ की संपत्ति अटैच, साल 2021 में कोविड राहत राशि में हेराफेरी का आरोप

जानकारी के अनुसार भोपाल-हैदराबाद मॉड्यूल में कथित तौर पर पांच ऐसे संदिग्ध पाए गए, जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की हैं। इनमें से दो लोगों ने कुछ साल पहले ही इस्लाम कबूल किया था। मध्यप्रदेश एटीएस और आईबी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) की जांच में नया खुलासा हुआ है।

Read More: बड़ी खबरः MP में पकड़ाए संदिग्ध आंतकियों का पाकिस्तान कनेक्शन, पूछताछ में हिंदू लड़कियों से शादी कर इस्लाम कबूल करवाने का खुलासा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus