राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक की। उन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे और चौथे चरण की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। JP नड्डा आज भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में विदिशा (Vidisha) के सिरोंज में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें गुजरात के मेहसाणा में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन किसी वजह से नहीं जा सके। इसके बाद जेपी नड्डा वापस बाय रोड भोपाल आए और बीजेपी प्रदेश कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेहसाणा की जनसभा को संबोधित किया।

JP Nadda MP Visit: विदिशा में जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- इनमें कुछ जेल में तो कुछ बेल पर है

बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक

वहीं जेपी नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर टिप्स दिया। बीजेपी नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। इस मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि जेपी नड्डा आज भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

PCC चीफ जीतू पटवारी के बिगड़े बोल: कहा- ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’ BJP ने बताया घृणित मानसिकता

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H