विदिशा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश (JP Nadda Vidisha Visit) के दौर पर पहुंचे। जहां उन्होंने विदिशा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा हैं। JP ने कहा कि यह गठबंधन पारिवारिक पार्टियों और घोटालेबाजों का गठबंधन है। इनमें से कुछ जेल में है तो कुछ बेल पर है। साथ ही उन्होंने आरक्षण को लेकर भी हमला बोला है।

गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सागर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सिरोंज में आयोजित आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश स्थित मां महामाई की पावन धरा विदिशा में यह जनता का उत्साह और प्रचंड समर्थन बता रहा है कि प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकलकर सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अग्रणी राज्यों में खड़ा हो गया है। आज हर प्रदेशवासी ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP के साथ खड़ा है।

‘मथुरा में फूटेगी मटकी’: Rajgarh में दिग्विजय पर गरजे CM मोहन, बोले- जिनके मुंह से ‘ओसाम जी’ निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए

आरक्षण को लेकर कही ये बात

JP नड्डा ने कहा कि भाजपा पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी भाईयों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और विपक्ष इनका आरक्षण छीनकर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने में लगे हैं! इन्होंने आंध्रप्रदेश में दलित भाईयों और कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग के भाईयों का आरक्षण छीनने की कोशिश की। हम कभी भी हमारे दलित, आदिवासी व पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर इन्हें डाका नहीं डालने देंगे। ये दलितों, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग का हक छीन कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देना चाहते है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते कभी नहीं कर पाएंगे।

दतिया में शिवराज ने भरी चुनावी हुंकार: बोले- राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, इसलिए कांग्रेस आज खत्म हो गई, उसे वोट देने से कोई फायदा नहीं

भारत जल्द बनेगा का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि 10 साल पहले आपके पास जो मोबाइल फोन थे, वे चीन, कोरिया या ताइवान में बने थे। अब जो मोबाइल फोन आप उपयोग करते हैं वे भारत में बन रहे हैं। आज भारत विश्व अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

जेपी नड्डा की सभा में कांग्रेसियों ने ली BJP की सदस्यता

राकेश पालीवाल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, उमेश पटेल, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाह, अरविंद पालीवाल, संजय चौरसिया, पाटन लाखन राजपूत देवपुर, राजेश बघेल बांसखेड़ी, प्रदीप बघेल, सरपंच सहित अनेक पंचायतों के सरपंच और नेताओं में अपने समर्थकों के बीजेपी में शामिल हुए है। इन सभी को सिरोंज विधायक ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H