चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने IPL सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 सटोरिए को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दर्जनों मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस को लाखों-करोड़ों का हिसाब-किताब भी मिला है।

इस कार्रवाई को इंदौर ग्रामीण पुलिस ने अंजाम दिया है। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला मुख्य आरोपी दिनेश अग्रवाल आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाता था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए मकान में दबिश दी और 16 सटोरिए को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में दो महाराष्ट्र रहने वाले हैं।

घूसखोर नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के बदले मांगे थे पैसे

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही दर्जनों मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने उनके कब्जे से 16 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस की मानें तो सटोरियों की अन्य राज्यों में भी लिंक हो सकती है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

किशोरी के हाथ में फटा मोबाइल: पंजे के उड़े चिथड़े, चार्जिंग में लगाकर यूज कर रही थी फोन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H