शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे (Anil Madhav Dave) की आज पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दवे के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने अनिल माधव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मां नर्मदा के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि पर भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। सीएम मोहन यादव स्व अनिल दवे के निवास ‘नदी के घर’ पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल माधव के सपनों को साकार करेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: कल उत्तर प्रदेश और दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, पूर्व सीएम Dehli में करेंगे प्रचार

उन्होंने कहा कि नर्मदा समग्र अभियान को आगे बढ़ाएंगे, उनके विचारों पर आगे बढ़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सीएम ने कहा कि स्वर्गीय दवे एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने पर्यावरण और जीवन के संतुलन को समझाया। प्रचारक के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रहते हुए मां नर्मदा जी के संरक्षण के लिए कई अभूतपूर्व काम किए। पर्यावरण के साथ मां नर्मदा के लिए उनका अटूट प्रेम रहा।

मतगणना स्थल पर कैलकुलेटर ले जाने की मांग: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, BJP बोली- Congress का गणित कमजोर

आपको बता दें कि 18 मई 2017 को दिल का दौरा पड़ने से अनिल माधव का निधन हो गया था। वे भारतीय पर्यावरणविद् और राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने जुलाई 2016 से मई 2017 में अपनी मृत्यु तक नरेंद्र मोदी मंत्रालय में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H