शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) सपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का दूसरे राज्यों में धुआंधार प्रचार जारी है। इसी कड़ी में सीएम कल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली (Delhi) के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

UP पहुंचे MP के CM मोहन यादव: जनसभा से पहले आमजनों से की मुलाकात, लोगों का किया अभिवादन, BJP प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार

सीएम मोहन यादव कल 19 मई को उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाएंगे। वे रविवार को दोपहर 12.20 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित जंगीपुर के शेखपुर में जनसभा करेंगे। दोपहर 1.55 बजे बलिया जिले के बैरिया स्थित दुबे छपरा इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

झारखंड में गरजे CM मोहन: कांग्रेस पर साधा निशाना, मंत्री आलमगीर को बताया ‘चोरगीर’, कहा- चोरी करोगे तो जेल जाओगे

इसके बाद डॉ. यादव दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे शाम 6 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पिलांजी गांव के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। शाम 7.35 बजे दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कालकाजी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी कल दिल्ली जाएंगे। वे तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी जनसभा को संबोधि करेंगे।

महाराष्ट्र में CM मोहन ने उद्धव पर साधा निशाना, कहा- ‘नकली’ शिवसेना ने बम गिराने वालों से लिया समर्थन, कांग्रेस पर भी बोला हमला

शिवराज सिंह उत्तर-पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में झरोड़ा-बुरारी, उत्तर-पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में मुखर्जी नगर और पश्चिम दिल्ली लोकसभा से BJP कैंडिडेट कमलजीत शेरावत के समर्थन में पंजाबी बाग में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H