इमरान खान, खंडवा। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमकुंत फाउंडेशन (Hemkunt Foundation) की मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) में खरीदी गई लगभग 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच (Property Attached) की। इसमें कृषि भूमि और बिल्डिंग है। यह जमीन सिंगाजी के पास छालपी गांव में है। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत यह संपत्ति अटैच की है। आरोप है कि 2020-21में कोविड काल (Covid) के समय हेमकुंत फाउंडेशन ने लोगों से चंदा जुटाया और दूसरे कामों में इसका इस्तेमाल किया।

हेमकुंत फाउंडेशन गुरुग्राम, दिल्ली (Dehli) हरियाणा (Haryana) आदि स्थानों पर समाज सेवा के काम करता है। बड़े औद्योगिक घरानों से इन्हें समाज सेवा के कामों में चंदा मिलता है। खंडवा जिले में छालपी गांव के पास लगभग 20 एकड़ जमीन खरीदी है। जहां पर स्कूल (School) या कॉलेज (College) बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है।

उद्योगपति सुरेंद्र संघवी और उनका बेटा गिरफ्तार: आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, कल ED ने पिता-पुत्र को लिया था हिरासत में

बताया गया कि पिछले 4 वर्षों से यह काम चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने यही जमीन और स्ट्रक्चर अटैच किया है। पूरी कार्रवाई ED के हेड क्वार्टर से हुई है। खंडवा में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पूरा थाना सस्पेंड, बर्खास्त, FIR होगी: मंत्री कमल पटेल का ऑन द स्पॉट फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus