हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में जमीन घोटाले (Land scame) में लिप्त रहे चर्चित बिजनेस मैन सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। आज दोपहर में दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कल ED ने पूछताछ के बात पिता और पुत्र को हिरासत में लिया था। वहीं शुक्रवार की सुबह औपचारिक गिरफ्तारी की गई।

दरअसल, ईडी ने गुरुवार को उद्योगपति सुरेंद्र संघवी के इंदौर स्थित निवास और ऑफिस पर छापा मारा था। कांग्रेस नेता पंकज संघवी के छोटे भाई सुरेंद्र संघवी सहित दीपक मद्दा और मनीष सहारा के घर और ऑफिस पर ईडी ने सुबह 7:00 बजे छापामार कार्रवाई की। पूर्व में भी आयकर विभाग ने सुरेंद्र संघवी, दीपक मद्दा और मनीष सहारा के घर छापेमार करवाई की थी। सुरेंद्र संघवी और उनके पुत्र प्रतीक संघवी ने जमीन के एक मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत करवाई थी।

Big Breaking: कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई सुरेंद्र संघवी सहित दो अन्य भूमाफिया के यहां ईडी की छापेमारी, जमीन घोटाले मामले में हाईकोर्ट से मिली थी राहत, 150 करोड़ से ज्यादा का इंटरनेशनल हवाला

संघवी ब्रदर्स पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के निर्देश पर कार्रवाई की गई। पिछले 3 महीनों में संघवी ब्रदर्स ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का इंटरनेशनल हवाला किया। तीन हवाला कारोबारियों के पकड़े जाने के बाद संघवी ब्रदर्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मांगा जवाब: OBC महासभा ने याचिका में लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus