प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। जिसमे वे थाने पहुंचकर पुलिस जवानों को जमकर फटकार लगा रहे हैं। नाराज मंत्री ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि पूरा थाना सस्पेंड (Suspend) बर्खास्त, तुम लोग नौकरी के लायक नहीं हो। जेल भेजना चाहिए तुम्हें, FIR होंगी तुम्हारी, पूरा थाना दोषी हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला बीती रात देवास (Dewas) जिले के सतवास थाना क्षेत्र (Satwas Police Station) का हैं। मंत्री कमल पटेल इंदौर (Indore) से हरदा (Harda) जा रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने उनकी कार को रोक लिया और अपनी समस्या बताई। उन्होंने बताया की सड़क पर एक खराब डंपर (Dumper) पिछले पांच दिनों से खड़ा हुआ हैं। जिसकी वजह से रोज रात को दुर्घटनाएं हो रही हैं। मंत्री पटेल ने ग्रामीणों से चर्चा की और डंपर का वीडियो भी खुद बनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मांगा जवाब: OBC महासभा ने याचिका में लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

इसके बाद कमल पटेल सतवास थाना पहुंचे और वह मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वहां से अभी तक डंपर को क्यों नहीं हटाया गया और नहीं हटाने पर उस पर रेडियम क्यो नहीं लगाएं, जिससे दुर्घटना न हो। इस दौरान नाराज मंत्री जी ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की बात कहीं साथ ही कहां पूरा थाना दोषी हैं।

MP में ओबीसी के 27% आरक्षण का मामला: हाई कोर्ट में ही चलेगा केस या सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, आज तय होगी दिशा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus