Rajasthan News: खण्डार. विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक अशोक बैरवा की अनुशंसा पर 10 करोड की मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़कें स्वीकृत की हैं. विधायक के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं, जहां पर सड़कें बनी है. लेकिन, उन पर डामरीकरण अभी तक नहीं हुआ.
भाजपा सरकार में सड़कों पर केवल नाम की पट्टी लगाने का कार्य किया गया. आम जनता सड़कों पर बने गड्ढों से परेशान थी. लोगों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की 30 से अधिक सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजे. इस पर मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए की मिसिंग व नॉन पेचेवल सडक की स्वीकृति जारी कर वितीय स्वीकृति भी जारी कर दी. सड़क बनने से सैकडों गांवों के लोगों को हिचकोले व गड्ढों से निजात मिलेगी, वहीं आवागमन भी सुगम होगा.
यहां पर बनेंगी नवीन सड़क
जानकारी के मुताबिक चौथ का बरवाडा से वाया बिन्ज्यारी 4 किमी, खण्डार रामेश्वर घाट रोड से पादडा वारदार 4 किमी, सम्पर्क सडक इटावा 5 किमी, मीणा खेडी से नरवला 6 किमी, श्यामपुरा से भूरी पहाडी से बसो खुर्द 6 किमी, भूरी पहाडी से चौहान वास 6 किमी, छाण से बैरना वाया बाढपुर 6 किमी, सम्पर्क सडक चौथ का बरवाडा से बोरदा 8 किमी, क्यारदा से हरिपुरा 1 किमी, एनएच 116 से नयागांव के हनुमान मंदिर डेकवा 1 किमी, सम्पर्क सडक गोपालपुरा 1 किमी, अंडूडी से सुनारी 2 किमी, खण्डार रामेश्वर रोड से बडौद बैरवा बस्ती 2 किमी, खेडला से करेला 2 किमी, रवाजंना डूंगर रोड से टोडरा 2 किमी, जाझेडा से कंवरपुरा 3 किमी, रामपुरा से सेंवती कलां 3 किमी तक मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़क का निर्माण होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पंजाब : नगर निगम और नगर परिषद चुनाव तारीखों का ऐलान जल्द, राज्य सरकार ने लिखा पंजाब चुनाव आयोग को पत्र
- इंडियन डेंटल एसोसिएशन रायपुर शाखा द्वारा ‘फुल माउथ रिहैबिलिटेशन’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
- Maha Kumbh 2025 : आध्यात्मिकता, संस्कृति और एकता का महासंगम है महाकुंभ!
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें