राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने ग्रीन बेल्ट और अवैध कॉलोनियों में परमिशन देने और निर्धारित फीस में हेराफेरी करने पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम ने 20 आर्किटेक्ट (Architects) के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। साथ ही एक आर्किटेक्ट पर एफआईआर भी दर्ज कराई है।

CBI जांच में खुलासा: EPFO कर्मचारी के पास मिली 80 फीसदी से अधिक अनुपातहीन संपत्ति, 4 साल पहले 2 लाख रिश्वत लेते हुआ था ट्रैप

दरअसल, नगर निगम समय-समय पर प्राधिकृत आर्किटेक्ट द्वारा जारी की गई भवन अनुमतियों का परीक्षण कराता है। जब इनकी जांच की गई तो पाया गया कि 21 आर्किटेक्ट्स ने 2016 से 2021 तक नियमों का उल्लंघन करते हुए टीएंडसीपी के स्वीकृत अभिन्यास मानचित्र के विपरीत व खसरा की भूमियों की शासकीय भूमियों/ग्रीन बेल्ट की भूमियों और अवैध कॉलोनियों में परमिशन दे दी। इसके अलावा ये आर्किटेक्ट्स ने फीस में भी जानबूझकर हेराफेरी कर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचवाया।

शादी में ‘बवंडर’: रस्म के दौरान पतंग की तरह उड़ गए टेंट और मंडप, देखिए VIDEO

बता दें कि 3200 वर्गफिट तक के भूखंडों पर भवन अनुज्ञा जारी करने के लिए आर्किटेक्ट को प्राधिकृत किया गया है। भोपाल में 96 आर्किटेक्ट को लाइसेंस दिए गए हैं। नगर निगम समय-समय पर प्राधिकृत आर्किटेक्ट द्वारा जारी की गई भवन अनुमतियों का परीक्षण कराता है।

RGPV में ABVP का हंगामा: रजिस्ट्रार और स्टूडेंट्स में हुई तू-तू मैं-मैं, इधर उच्च शिक्षा मंत्री को बेशर्म फूल देने पहुंचे NSUI के कार्यकर्ता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus