रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रविग्राम गली में हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने सनसनी फैला दी.  यहां एक महिला ने अपनी सास को जिंदा जला जला दिया. इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार आरोपी ममता ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी सास पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी . बताया जा रहा है कि आरोपी ममता की शादी शहर के रामचंद्र जसूजा से  ढाई साल पहले हुई थी. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गयी थी. रामचंद्र जसूजा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ममता सारी संपत्ति अपने नाम करवाना चाहती थी. लेकिन इतने दिन के बाद भी जब उसके नाम संपत्ति नहीं किया गया  तब उसने अपनी सास को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पति ने बताया कि आए दिन इस बात को लेकर विवाद होता ही रहता था और ममता पिछले 12 दिनों से पति से बात भी नहीं कर रही थी.

बता दें कि पति रामचंद्र ने ममता से दूसरी शादी की थी और रामचंद्र के एक बेटा पहले से ही है. लेकिन बीती शाम जैसे पत्नी को मौका मिला तो समोसा लाने के बहाने बच्चे को बाहर भेज दिया. और घर में ही सो रही सास पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा  दिया. घटना के बाद इसकी शिकायत रामचंद्र ने तेलीबांधा थाना में कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है.