भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष के तेवर के आगे अंततः विधानसभा अध्यक्ष को विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन टालना पड़ा. मध्यप्रदेश के संसदीय इतिहास में संभवत: यह पहला मौका है, जब विपक्ष ने ग्रुप फोटो सेशन में शामिल होने से इनकार किया है. 14 वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है. परम्परानुसार अंतिम सत्र में विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन होता है. इसके लिए आज की तारीख तय की गई थी.
लेकिन, कांग्रेस विधायकों का आरोप था कि सरकार विधायकों का ग्रुप फोटो होने के बाद सदन की कार्यवाही तय समय से पूर्व समाप्त कर सकती है. इस संबंध मे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विरोध स्वरूप विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था. अजय सिंह ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग भी की है. उनका कहना है कि 5 दिन का संक्षिप्त सत्र बुलाकर सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने से बचना चाह रही है.