प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ थाने से एक महिला स्टॉफ के मोबाइल चोरी होने का पुराना मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. ये पूरा मामला सैटलमेंट पोस्ट का है और इस मामले की जांच डीएससी (आरपीएफ कमांडेंट) ने एएससी को सौंप दी है.
मामला ये बताया जा रहा है कि पोस्ट की एक महिला स्टॉफ का मोबाइल गुम हो जाता है. जिसके कारण वो स्टॉफ कॉफी परेशान हो जाती है. वो एक महिला स्टॉफ पर ही मोबाइल छिपाने या अपने पास रखने का आरोप लगाती है. पहले तो ये मामला हंसी-मजाक और मस्ती में फोन छिपाने का लगता है. लेकिन जब उक्त लेडी स्टॉफ का मोबाइल नहीं मिलता है तो वे अपने उच्च अधिकारियों को बोलकर थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने का निवेदन करती है.
सीसीटीवी फुटेज की जब जांच होती है तो थाने की ही एक लेडी स्टॉफ अपने बैग में उक्त मोबाइल को रखती हुई नजर आती है. इसके बाद अधिकारी उक्त स्टॉफ को जमकर फटकार लगाते है और फिर बाद में वो स्टॉफ मोबाइल लाकर भी सौंप देती है. लेकिन मामला यही खत्म नहीं होता. जिस लेडी स्टॉफ का मोबाइल चोरी या गुम हुआ होता है वो इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट से कर देती है, जिसके बाद पूरे रायपुर रेल मंडल में उक्त लेडी स्टॉफ के कारनामें और शिकायत की चर्चा है.
पूरे रेल मंडल में चर्चा तो इस बात की है कि अब विभाग का एक पूरा अमला उक्त पीड़ित स्टॉफ को घेरने में लग जाता है, जिसका मोबाइल गुम होता है. हालांकि विभाग के कमांडेंट ने ये स्पष्ट लहजे में कह दिया है, एएससी इस पूरे मामले की जांच कर रहे है और जो भी रिपोर्ट में गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक विभागीय कार्रवाई जरूर होगी.
सूत्रों के मुताबिक मोबाइल के संबंध में शिकायत पीड़िता के किसी रिश्तेदार ने की है, लेकिन आरपीएफ को पीड़िता ने ये लिखकर दिया है कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- महाराष्ट्र में कांग्रेस के हारने के बाद INDIA गठबंधन में खटपट, TMC सांसद बोले- अहंकार छोड़ें और ममता बनर्जी को बनाएं गठबंधन का नेता
- पराली पर संग्राम: FIR आदेश के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों का प्रदर्शन, कलेक्टर ने कहा- जागरूक करना है मकसद
- HMD Global ने भारत में लॉन्च किया Fusion स्मार्टफोन, 16,000 रुपये में मिलेगा 1 लाख रुपये का फीचर…
- 1.77 लाख राशन कार्ड लाभार्थियों को सूची से हटाया गया : मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र
- न जान की परवाह, न कानून का डर: एक बाइक पर सवार हुए 5 युवक, चार बैठे तो एक को लटकाया, स्टंटबाजी का ये Video वायरल