रायपुर. भाजपा किसान मोर्चा के गौरीशंकर श्रीवास और सोमेश पांडेय को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है. इन्हें 1 जुलाई को न्यूजर्सी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था. Lalluram.com से बात करते हुए गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि आज उनका इंटरव्यू लिया गया. लेकिन इसके बाद उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया. इसका कारण भी नहीं बताया गया.
गौरीशंकर श्रीवास-
बेहद दुर्भाग्यजनक बात है छत्तीसगढ़ दिवस के लिए चयनित नेताओ को वीजा नहीं दिया गया। दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद वीजा नहीं मिलने से बेहद निराशा है इसकी शिकायत विदेश मंत्री से की जाएगी.
गौरतलब है कि 1 जुलाई को ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे राम विचार नेताम मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. भारत से बाहर संपूर्ण विश्व में प्रवासी भारती निवास करते हैं. जिनका भारत के स्वर्णिम विकास एवं उपलब्धियों में शतत योगदान रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका में निवासरत ऐसे अप्रवासी भारतीय जिनका सीधा संबंध छत्तीसगढ़ से है. ऐसे व्यक्तियों के साथ छत्तीसगढ़ वासियों का परस्पर सहयोग एवं संवाद मजबूत हो. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के न्यूजर्सी सिटी में यह आयोजन रखा गया है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम इसके मुख्य वक्ता हैं.