हेमंत शर्मा. रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 11 लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम आपातकाल को याद करने का कार्यक्रम है. किस तरह इंदिरा गाँधी ने हाई कोर्ट द्वारा चुनाव रद्द करने के बाद 6 साल के लिए अयोग्य घोषित करने पर इंदिरा गाँधी ने कैसे देश को काल कोठरी में बदल दिया था.

आमजनों के सारे वरिष्ठ नेताओं को जेल में डाला गया था. इसके खिलाफ जनांदोलन चला. कई जननेता 19 महीने जेल में रहे. मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी पर आगे कहा कि ये दूसरी आजादी का आंदोलन था. जननेताओं के परिवारों को काफी पीड़ा झेलनी पड़ी. आज उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पुलिस आंदोलन पर बयान दिया कि राज्य में पुलिसकर्मियों के लिए 15 सत्र में 15 गुना बजट हुआ है. डीजीपी मामले को देख रहे हैं. चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा. 1 हजार करोड़ रुपए लोन लेकर पुलिस के लिए 10 हजार मकान बनाये जा रहे हैं. साथ ही कैबिनेट पर बोले कि आज कैबिनेट पर अनुपूरक बजट और महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पर निर्णय होगा.