राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) की गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी है। इसकी जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है।

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा- मोनू पटेल की श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्यगत कारणों से मैं नहीं पहुंच सकी। इसका समाचार मिलने के बाद मेरे हितैषीजन चिंतित हो उठे हैं जो कि स्वाभाविक है। अमरकंटक में बहुत ठंड थी, मैं वहां 1 महीने रही फिर यहां ओरछा एवं भोपाल में बहुत गर्मी झेली, जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ा है। मेरी देखरेख कर रहे मेरे निजी चिकित्सकों के परामर्श का मैं पालन कर रही हूं।

MP WEATHER ALERT: प्रदेश के 27 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार, इन इलाकों में लू की चेतावनी

उन्होंने आगे कहा कि मैं भोपाल में ही हूं किंतु 45 दिन तक मुझे विश्राम करना होगा, इसीलिए मैं किसी से ना मिल पाऊं या किसी के फोन का जवाब ना दे पाऊं तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे समीक्षा बैठक, कन्या विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल, सीएम हाउस और PCC में मनेगी केवट जयंती, घोषणा पत्र की तैयारी में जुटी AAP, आज आएगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus