भोपाल. पांच दिन का मानसून सत्र डेढ़ दिन में खत्म हो जाने से नाराज कांग्रेस विधायक अब कल से तीन दिन तक सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विधानसभा के सामने बैठेंगे और अविश्वास प्रस्ताव और जनहित के मुद्दे जनता के सामने रखेंगे.

इसे भी पढ़ें :डेढ़ दिन में ही खत्म हुआ मध्यप्रदेश का विधानसभा का आखिरी सत्र, भारी हंगामे के बीच सरकार ने निपटाए अपने काम

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अनुसार कांग्रेस विधायक दल ने यह भी तय किया है कि अब वे विधानसभा के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, इसमें फोटो सेशन भी शामिल है. अजय सिंह ने कहा कि अब कांग्रेस विधानसभा नहीं जनता की अदालत में जाएगी. अजय सिंह ने आरोप लगाया कि सदन पूरी तरह से सरकार के इशारे पर चला और विधानसभा सभा अध्यक्ष सरकार की कठपुलती बन गए.