रायपुर. छत्तीसगढ़ में चलने वाली यात्री बसों की दरों में 18 फीसदी की वृद्धि की जाएगी. आज रमन कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया है. परिवहन संघ के लोग इस संबंध में लागातार दबाव बना रहे थे. इसी के मद्देनजर आज कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में व्यापक चर्चा की और बस किराया 18 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया.
सरगुजा बस मालिक संघ के सचिव अंशुल श्रीवास्तव ने लल्लूराम डाट कॉम से इस बारे में जानकारी देते हुए सरकार के फैसले पर संतोष जताया है. अब सामान्य बसों में प्रति किलोमीटर करीब 1 रुपए की दर से किराया देना होगा.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के बाद भी किराया यथावत रहने से परेशान बस मालिकों ने बस किराया में 40 फीसद वृद्धि समेत चार सूत्रीय मांग को लेकर 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया था। बस संचालकों का तर्क था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद भी बसों का किराया नहीं बढ़ाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- रमन कैबिनेट ने अनुपूरक बजट को दी मंजूरी, संविलियन के बाद शिक्षकों के वेतन के लिए किया गया प्रावधान…