किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सी.एम. मान ने पंजाब में धान की फसल को लेकर किसानों के लिए तारीखों का ऐलान किया है। धान लगाने को लेकर सी.एम. मान ने पंजाब को 4 जोनों में बांटा है।
उन्होंने कहा कि भूमिगत जल की रक्षा करना उनका उद्देश्य है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पंजाब में अलग-अलग जोनों में अलग-अलग तारीखों में धान लगेगी। 10 जून से धान लगानी शुरू की जाएगी।
4 जोनों में जानें कब और कहां लगेगी धान
10 तारीख को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी।
16 जून को इन 7 जिलों, फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में धान लगाई जाएगी।
19 जून को इन 7 जिलों, रूपनगर, मोहाली, कपूरथला, लुधियाना, फजिल्का, बठिंडा, अमृतसर में धान लगाई जाएगी।
21 जून को पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री,मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, मानसा, बरनाला में धान लगाई जाएगी।
सी.एम. मान ने कहा कि बिजली पक्षों कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब खेतों में पनीरी बोई जाएगी तब उसके लिए 4 घंटे बिजली दी जाएगी। हर रोज सुबह 5 से 9 बजे या शाम 6 से 10 बजे तक बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आपके फोन पर मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि पनीरी, चारा और सब्जियों को बिजली मिलती रहेगी। नहरी पानी भी अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
सी.एम. मान ने खास अपील करते हुए कहा कि जब नहरी पानी मिले तो मोटर और ट्यूबवैल बंद कर रखना क्योंकि सबको मिलकर धरती के निचले स्तर का पानी बचाना है।
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल: धान कटाई कर रहे किसानों को आंखों की बीमारियों से बचाने बांट रहे चश्में
- भागलपुर में जमीन विवाद में एक की मौत, 6 घायल
- पी.एस.पी.सी.एल. के नवनियुक्त उम्मीदवारों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम मान ने कहा- खुशी है कि 300 से ज्यादा चूल्हे जलेंगे