रायपुर. सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने बड़े ही साफ शब्दों में पत्रकार के माता-पिता के साथ हुई मारपीट और दुर्व्यव्हार की आलोचना की है. गौरतलब है कि इस घटना का आरोपी उनके ही बेटे देवेन्द्र सिंह को बनाया गया है. देवेन्द्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. सांसद कमलभान ने Lalluram.com से कहा कि लोकतंत्र में मीडिया का अहम स्थान है उस पर इस तरह हिंसक हमला किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. कमलभान ने कहा कि इस हमले का जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि एक खबर से नाराज देवेन्द्र सिंह एक अख़बार के पत्रकार की पिटाई करने उसके घर में घुस गया. जब घर में पत्रकार नहीं मिला तो पत्रकार के माँ-बाप की जमकर पिटाई कर दी. ये पूरा मामला लखनपुर थाना इलाका की है. पीड़ितों के मुताबिक उनकी पिटाई पुलिस के बेल्ट से की गई है. ऐसे में मामला और गंभीर हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- सांसद के बिगड़ैल बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, घर में पत्रकार नहीं मिला तो माँ-बाप को मार-मारकर किया लहूलुहान